CHHATTISGARHKORBA LOCAL NEWS
पुलिस समाधान के लिए पहुंची द्वार, पुरुष के प्रति लोगों का बढ़ता स्नेह

कोरबा थाना उरगा जिला कोरबा द्वारा ग्राम घाटाद्वारी में चलित थाना लगाया गया पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के मार्गदर्शन और अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं योगेश कुमार साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें 07 महिला, 25-26 पुरुष आए समस्या बताए हैं जिस पर थाना प्रभारी द्वारा समझाइश दिया गया और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को दूरभाष द्वारा बात कर समस्या का निराकरण किया गया, चलित थाना में निरीक्षक राजेश जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र वर्मा , आरक्षक रूप नारायण साहू उपस्थित रहे जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराध, एटीएम फ्रॉड, साइबर अपराध, पॉक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी गई।