CG NEWSCHHATTISGARHJANJGIR-CHAMPA NEWS
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम किया घोषित,सरहर गांव की रहने वाली रेणुका चंद्रा ने प्रदेश की प्रवीण सूची में प्राप्त किया तीसरा स्थान

जैजैपुर/जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार क्षेत्र के सरहर गांव की रहने वाली रेणुका चंद्रा पिता शिक्षक खेमचरण चंद्रा ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 95.80% के साथ प्रदेश की प्रवीण्य सूची में तीसरा स्थान पाया है। वो IAS अधिकारी बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता भी यही चाहते हैं कि वह आईएएस बने। रेणुका अपनी सफलता के लिए अपने गुरुजनों को धन्यवाद देती है और कहती हैं कि उनके गाइडेंस के बिना उनकी यह सफलता संभव नहीं थी। रेणुका के पिता ओडेकेरा गांव में सरकारी शिक्षक हैं दो बहनों में रेणुका बड़ी बहन है उनकी छोटी बहन कक्षा दूसरी में अध्ययन कर रही हैं।