तालाब में मिली व्यक्ति की लाश, कुसमुंडा पुलिस मौक़े पर ….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाराईंबोध में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गईं ज़ब एक व्यक्ति की लाश गाँव के ही तालाब में मिली, गाँव के लोगो ने इसकी सुचना गाँव के कोटवार को दी, कोटवार एवम गाँव के लोगो ने मिलकर शव को तालाब से बाहर निकाला, शव की पहचान गेवराबस्ती बरपाली निवासी बंधन दास महंत उम्र लगभग 40 वर्ष के रुप में हुई, बंधन दास बीते लगभग 10 वर्षो से नाराईंबोध में अपने ससुराल में ही रहकर राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। मृतक की पत्नी वचन बाई के अनुसार उसका पति सुबह लगभग 11 बजे नहाने गाँव के तालाब गया हुआ था, काफी देर बाद ज़ब वह नहीं लौटा तो उसे देखने वह तालाब गयी जंहा तालाब के किनारे पर उसके पति के कपडे, चप्पल और बाल्टी रखा हुआ था, किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुये पत्नी ने गाँव वालो को बुलाया, गाँव वालो ने कोटवार को इसकी सुचना दी, और कोटवार सहित गाँव वाले बंधन दास को ढूंढने तालाब में उतरे, कुछ देर बाद बंधन दास का शव पानी के नीचे पड़ा हुआ मिला, जिसे बाहर निकाला गया। गाँव के कोटवार के माध्यम से कुसमुंडा पुलिस को सुचना दी गयी हैं, जो मौक़े पर पंहुच कर शव पंचनामा की कार्यवाही कर रही हैं। घटना को लेकर गांव वालो का कहना हैं की बंधन दास को मिर्गी की बिमारी थी, हो ना हो तालाब में उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा और वह डूब गया होगा, इधर कुसमुंडा पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी की बात कह रही हैं।