सतना में पिछले दो दिनों में 3 लोगों की उल्टी दस्त के चलते मृत्यु हो गयी

सतना, 8 मार्च । मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में तीन लोगों की उल्टी दस्त के चलते मृत्यु हो गयी। इनकी शराब पार्टी के बाद से तबियत बिगड गयी थी।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बजरहा टोला में रहने वाले होरीलाल वंशकार, चुल्ला वंशकार और मदन वंशकार की उल्टी दस्त के चलते मृत्यु हो गयी है। इनमें से होरीलाल और चुल्ला की छह मार्च को अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी तथा मदन ने कल रात्रि इलाज के दौरान दमतोड दिया।
शहर के बजरहा टोला में दो दिन पूर्व आठ दस लोगों ने शराब पार्टी की थी। इसके बाद अचानक इन्हें उल्टी दस्त की तकलीफ होने पर रात में ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां होरीलाल (45) और चुल्ला बसोर (42) मौत हो गयी जबकि मदन ने कल रात दमतोड दिया। प्रारंभिक जांच मे मामला फूड प्वाइजनिंग का बतलाया गया है। पुलिस ने परिजनों के विरोध के बावजूद शवो को कब्जे मे लेकर सभी का पोस्टमार्टम करवाया है।