बहुजन समाज पार्टी ने आरक्षण प्रक्रिया की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया है।बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार पर आरक्षण प्रक्रिया की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए यह मांग की है कि पदोन्नति प्रक्रियामें तत्काल रोक लगाई जाए।उनका आरोप है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग सहित अन्य सभी विभागों में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों को पदोन्नति में आरक्षण दिए बगैर ही पदोन्नति की प्रक्रिया जारी है।
इसलिए इस प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग बहुजन समाज पार्टी ने की है।साथ ही उन्होंने बैकलॉक पदों को यथाशीघ्र भरने की मांग भी महामहिम राज्यपाल से की है।ज्ञापन में पार्टी ने इस बात से अवगत करवाया है कि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर सुनवाई जारी है,जिसमे पदोन्नति में आरक्षण पर सुनवाई होनी है छत्तीसगढ़ सरकार कुदसिं रवैये की वजह से माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय में देरी हो रही है ऐसे समय मे जब मामला कोर्ट में लंबित है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरक्षण रोस्टर के बगैर विभिन्न विभागों में पदोन्नति की जा रही है।
और आरक्षित पदों को गैर अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो द्वारा भरा जा रहा है जो कि अनुचित है।बहुजन समाज अनुसूचित जाति जनजाति के संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए सरकार को पदोन्नति में आरक्षण प्रावधान हेतु एक्ट बनाने और पदोन्नति में आरक्षण को बहाल कराने के साथ ही साथ विभिन्न विभागों में बैकलॉग पदों को जल्द से जल्द भरवाने के लिए सरकार को निर्देशित करने का निवेदन महामहिम राज्यपाल को किया है।