AAJTAK KI KHABARCHHATTISGARHKORBA LATEST NEWSKORBA POLICEKUSMUNDA NEWSSARVAMANGLA POLICE
हसदेव नदी में मिली महिला की लाश, हत्या या हादसा पुलिस जुटी जांच में

कोरबा – हसदेव नदी से लगे सर्वमंगला मंदिर के पास के उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिली। मृतका का नाम पूजा मिश्रा बताया जा रहा है, पूजा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस को जैसे ही लाश मिलने की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंच गई। लाश को नदी से बाहर निकालकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई फिर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतिका के पति रमजान शेख की माने तो पूजा पिछले दो दिन से लापता थी। लोग पूजा की हत्या करने की आशंका जता रहे है। बहराहल पूजा की मौत कैसे हुई है यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चल पाएगा।