कुसमुण्डा – मामूली कहासुनी पर युवक ने मौत को लगाया गले,परिवार में मातम…..

होश सम्हालते ही दुनिया को समझ जाने की समझ आज कम उम्र के युवाओं को नासमझी के एक ऐसे गर्त में धकेल रही है जंहा उन्हें सब कुछ अंधकार सा लगने लगता है,सब कुछ समाप्त सा लगने लगता है ऐसे में वे अपने जीवन को खत्म करने के सिवाय कुछ सोच नही पाते और ऐसा आत्मघाती कदम उठा बैठते है कि एक परिवार जीवन भर उसके अनायाश चले जाने के दर्द को झेलता रहता है।
कोरबा inn24news.in – मिली जानकारी के अनुसार कुछ ऐसे ही हृदय विदारक घटना एक परिवार के साथ घटित हुई जिसमें कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती के ग्राम बरपाली में रहने वाले 22 वर्षीय युवक दीपक दास महंत पिता गुलाब दास महंत ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l बताया जा रहा है कि मृतक दीपक दास महंत बीते 25 जनवरी की शाम अपने ससुराल केरा कछार से अपने घर आया हुआ था और परिवार के किसी सदस्य से किसी बात पर उसकी कहासुनी हो गई और वह घर के कमरे में जाकर मयार में साड़ी को फंदा बनाकर झूल गया l मृतक का छोटा भाई जब घर लौटा तो वह अपने भाई को लटका हुआ देखा और हतप्रभ रह गया अन्य परिजनों के साथ साथ कुसमुंडा पुलिस को घटना की सूचना दी गई पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है l