CHHATTISGARH
कोरबा : कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा खुद पर पेट्रोल डाल ट्रेक्टर संचालक कादिर पंहुचा कोतवाली और तहसीलदार पर लगाया गंभीर आरोप ट्रेक्टर पर कार्यवाही से था नाराज देखे वीडियो
Report : Vikas Nirmalkar

कोरबा में रेत ठेकेदार ने आत्मदाह का प्रयास किया है। तहसीलदारों पर बिना बताया गाड़ी उठा लेने से नाराज होकर ठेकेदार ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर ठेकेदार अपने समर्थको के साथ पहुंचा और रॉयल्टी होने की बात कही और तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए , युवक की हरकत से पुलिस में चोक्कना हो गयी और उसके हाथ से पेट्रोल की जर्किन को लिया और समझाइस की तब जा कर मामला शांत हुआ l