AAJTAK KI KHABARCG NEWSCHHATTISGARHKORBA CORONA UPDATEKORBA LOCAL NEWS
एक तिहाई क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर,जिम और थियेटर कलेक्टर रानू साहू ने जारी किया निर्देश

कोरबा, 25 जनवरी । कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंद किए गए सिनेमाघर, जिम और थियेटर अब फिर से खुल जायंेगे कलेक्टर रानू साहू ने एक तिहाई क्षमता के साथ जिले के सिनेमाघरों, जिम और थियेटर को संचालित करने के अनुमति दे दी है।
कलेक्टर कार्यालय से इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिया गया है। कोविड प्रोटोकॉॅल के पालन की शर्त पर यह अनुमति दी गई है। सिनेमाघरों , थियेटर और जिम में आने वाले दर्शकों और लोगों के बीच फिजीकल डिस्टेंस बनाए रखने, मास्क एवं हाथों को सेनेटाइज करने के लिए जरूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी संचालकों की होगी। कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर लोगों सहित संचालकों पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।