कोरबा – मृत हालात में मिला रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी, 2 दिन से नही खुला था घर का दरवाजा…

कोरबा – परिवारों से मिलकर समाज का निर्माण होता है, एक समाज में भरे पूरे परिवार की अहम भूमिका होती है, जब किसी व्यक्ति का परिवार ना हो तो उसका क्या हश्र होता है इसका उदाहरण हमे कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर मुहल्ले में देखने को मिला।
वर्ष 2015 में एसईसीएल कुसमुंडा से रिटायर्ड वीरेंद्र कुमार सोनी पिता स्व जंगी लाल सोनी उम्र 67 वर्ष अपने घर पर मृत हालात मे मिला, स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र कुमार सोनी अविवाहित था और शांति नगर स्थित अपने मकान में अकेले रहता था, 2 दिन पूर्व बाल दाड़ी बना कर वह घर पर गया जिसके बाद से आज दिनांक तक घर का दरवाजा नही खोला, पड़ोस में रहने वाले लोगो ने आवाज दिया पर घर से कोई आवाज नही होने पर अनहोनी की आशंका पर कुसमुंडा पुलिस से सम्पर्क किया गया, प्रधान आरक्षक ईश्वरी लहरे, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश कंवर, आरक्षक अनुज सिंह मौके पर पँहुचे और लोगो की उपस्थिति में कमरे के ऊपर से छप्पर हटा कर देखा तो वीरेंद्र कुमार अर्धनग्न हालत में कमरे में पड़ा हुआ था, घर के सामने का दरवाजा खुलवाया गया, वीरेंद्र कुमार मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, पड़ोसियों ने आवाज देने पर मृतक वीरेंद्र के द्वारा सुबह से दरवाजा नही खोलने की सूचना मृतक के भाइयों को भी दे दी थी, वे भी मौके पर पँहुचे हुए थे, पड़ोसियों ने बताया कि मृतक अकेले रहता था और अत्यधिक शराब का सेवन करता था और भोजन के नाम पर पैकेट वाले कच्चे अमूल दूध का सेवन करता था,कई कई दिनों तक घर का दरवाजा भी नही खोलता था। इसी को जोड़कर मौत के कारणों को भी देखा जा रहा है,आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब सेवन और भूखे पेट रहने की वजह से उसकी मौत हो गयी। फिलहाल पुलिस पंचनामा कार्यवाही कर मामले की जांच कर रही है।