AAJTAK KI KHABARBASTARBASTAR NEWSCG NEWSCHHATTISGARHJAGDALPUR
बस्तर संभाग में 190 जवान कोरोना संक्रमित

जगदलपुर, 17 जनवरी । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में तैनात 190 जवान अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सर्वाधिक 160 जवान सुकमा जिले में सक्रमित पाए गए है। इसके अलावा 19 जवान बीजापुर व 10 जवान नारायणपुर जिले में भी संक्रमित हुए हैं। छुट्टी से लौटने के बाद जवानों को पहले आइसोलेशन में रखने के बाद उनके जांच कि व्यवस्था की गई है।
आईजी सुन्रोदरराज ने बताया कि कोरोना के पहले व दूसरे बेव की तरह इस बार भी सावधानी बरती जा रही है। संभाग में स्थापित कैंपों में छुट्टी से लौटने के बाद जवानों को 14 दिन तक क्वारंटाइन रखने के लिए कैंप के परिसर में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। पूरी जांच व रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोविड प्रोटाकाल का पालन करते हुए जवानों की तैनाती की जाती है।