कोराेना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही , ढाई लाख से अधिक नये मामले

नयी दिल्ली, 17 जनवरी। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले 24 घंटों में ढाई लाख से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गयी है।
इस बीच रविवार को देश में 39 लाख 46 हजार 348 कोविड टीके लगाये गये हैं और अब तक एक अरब 57 करोड़ 20 लाख 41 हजार 825 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 13 लाख 13 हजार 444 कोविड परीक्षण किए गये जिनमें दो लाख 58 हजार 089 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 73 लाख 80 हजार 253 हो गयी है। इसी अवधि में 385 और मरीजों की मौत होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 4,86,451 हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,740 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 52 लाख 34 हजार 461 हो गयी हैं।
गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.33 प्रतिशत हो गयी है और रिकवरी दर घटकर 94.27 पर आ गयी है वहीं मृत्यु दर मामूली गिरावट के साथ 1.30 रह गयी है।
दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब तक 8209 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं।
दक्षिण भारत के कर्नाटक में सबसे अधिक मामले सामने आये हैं, राज्य में पिछले 24 घंटे में 28,132 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,98,011 हो गयी है तथा 13 और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,431 हो गया है। राज्य में अभी तक 29,83,645 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
केरल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 13,216 बढ़कर 1,04,569 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 158 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50,832 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 52,23,430 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 11,469 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1,42,476 हो गयी है और इस अवधि में 22 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,989 तक पहुंच गया है। राज्य में 12,484 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 27,60,458 हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 3,588 कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 89,819 रह गई हैं, जबकि 21,846 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 15,94,788 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 28 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,363 हो गया है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 912 बढ़कर 2,69,102 हो गए हैं। राज्य में 40,386 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 68,00,900 हो गयी है। इस अवधि में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,808 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में 4,929 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 1,60,305 हो गयी हैं तथा 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,088 हो गया है। राज्य में अभी तक 17,17,306 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 3,900 बढ़कर कुल संख्या 26,770 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,65,000 हो गयी है, जबकि इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,510 हो गई है।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 31 बढ़कर 22,048 हो गए हैं जबकि इस दौरान तीन मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,057 हो गया है। वहीं 6,83,104 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 499 घटकर 8,422 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,43,486 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 570 पर बरकरार है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 653 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 32,792 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,13,270 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना संक्रमित सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,654 हो गया।
पंजाब में कोरोना के 3,704 सक्रिय मामले बढ़कर 41,250 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,05,848 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,769 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले 4,046 बढ़कर 63,610 हो गये हैं तथा अब तक 8,52,471 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,159 तक पहुंच गया है।
बिहार में 408 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 35,509 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,39,482 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,136 हो गया है।
उत्तर प्रदेश कोरोना के 8,326 सक्रिय मामलों में विस्फोट होने से इनकी संख्या बढ़कर 10,34,74 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,07,675 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,963 तक पहुंच गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 2,331 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17,223 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,45,291 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7,440 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। पर्वतीय राज्य में 22 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।