तूफान में पत्ते की तरह उड़ी लोहे की छत, बाल-बाल बचे कार सवार लोग

तूफान कितने खतरनाक होते हैं, इसका अंदाजा हम सभी को अच्छे से होगा. कई बार तूफान इतनी भयंकर तबाही मचाता है कि सबकुछ नष्ट हो जाता है. अक्सर सोशल मीडिया पर भी तूफान से जुड़े कई वीडियोज छाए रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो ऑस्ट्रेलिया में आए एक तूफान का है. वीडियो में एक गाड़ी सड़क पर चलती दिख रही है. इसी दौरान आसमान से एक लोहे की छत उड़कर गाड़ी की तरफ जाकर गिरती है.
इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग है. कई लोग कह रहे हैं कि अगर वो कार कुछ इंच पीछे होती तो यकीनन कोई बड़ा हादसा घट सकता था. वहीं एक और शख्स ने कहा कि तूफान के दौरान ऐसा हमेशा होता है इसलिए लोगों को तूफानों में सफर से परहेज करना चाहिए. कई लोग तो ये सोच रहे हैं कि वो लोहे की छत जिस कार पर री, उसकी क्या हालत हुई होगी और जो कोई भी छत के आसपास होगा, उसका कितना नुकसान हो गया होगा.
जिस शख्स ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया है वो किसी ऊंची इमारत की बालकनी से खड़ा है. तभी अचानक एक लोहे की छत तूफान में उड़ती हुई सड़क की तरफ नजर आती है. छत एक कार के काफी नजदीक पहुंचती है और ऐसा लगता है जैसे वो कार को कुचल देगी मगर खुशकिस्मती से छत कार पर नहीं गिरी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कई लोगों ने इस वीडियो का इस्तेमाल इसलिए किया ताकि वो तूफान में सुरक्षित जगहों पर ठहरे रहे.