जांजगीर चांपा पामगढ़-अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने किया गिरप्तार

जांजगीर चांपा – मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण सदर का आरोपी नरेश जांगड़े पिता धीरपाल जांगड़े उम्र 23 वर्ष साकिन रसौटा थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) के द्वारा प्रकरण सदर की पीड़िता को बहला फुसला कर शादी का झांसा देते हैदराबाद एवं सुरत ले जाकर पीड़िता से लगातार शारीरिक संभोग स्थापित किया हैं के संबंध में थाना पामगढ़ में अपराध क. 76 / 20 धारा 363, 366, 376 भादवि 06 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गम्भीरता को जान कर आपराधी की धर पकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी एन मीणा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार महादेवा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी को सीडीआर के लोकेशन के माध्यम से बिलासपुर दिन दयाल कालोनी में होना पता चलने से विधिवत दिनांक 30.08.2021 को बिलासपुर जाकर अपहृता को बरामद कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार करने से गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय अपर एवं सत्र न्यायाधीश महोदय (एफ टी सी) न्यायालय जांजगीर जिला जांजगीर चांपा (छ0ग0) भेजा गया है सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे एवं उनके हमराह स्टाफ सउनि प्रमोद महार, आर. 24 दिपक कश्यप, साईबर आर. 101 विवेक सिंह एवं महिला आर. 602 मालती लहरे की सराहनीय योगदान रहा।