AAJTAK KI KHABARCG NEWSCHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ : ब्रेकर में स्कूटी जम्प होने से बाल-बाल बची युवती.. यातायात पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती.

कांकेर। मिट्टी के ब्रेकर में स्कूटी जम्प होने से एक युवती बाल-बाल बच गई। यातायात पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल बार देवरी के भट्टीपारा स्कूल से पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने खेत में पानी पलाने के उद्देश्य से मार्ग में पाइप डालकर मिट्टी का बड़ा ब्रेकर बना दिया। इससे एक युवती की स्कूटी मिट्टी के ब्रेकर में जम्प हो गई, जिससे वह गिर गई। वहीं हेलमेट पहनने के चलते उसे कम चोंटे आई है, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। यातायात प्रभारी रोशन कौशिक की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही ब्रेकर में लगे पाइप को मार्ग से पृथक कर मिट्टी के ब्रेकर को गाँव वालों को हटाने निर्देशित भी दे दिए गए हैं।