कोरबा : अगले सप्ताह फिर बदल जाएगा मौसम.. आज फिर बरसेंगे बादल.. पढ़े पूरी खबर.

कोरबा : कल तेज धूप के बाद शाम को गरज चमक के साथ बारिश हुई इससे अधिकतम तापमान 4 डिग्री गिरकर 28 तक पहुंच गया। 24 घंटे में 19 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई। बदली और बारिश के बाद भी उमस भरी गर्मी कम नहीं हो रही है।
गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आषाढ़ में इस बार कम बारिश हो रही है चार दिनों तक बारिश नहीं हुई इसके बाद गुरुवार को झमाझम बारिश होने के बाद जिले वासियों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली इसके साथ ही शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से पारा गिरा वही किसानों के लिए भी कुछ उम्मीदें बढ़ी।
अगले सप्ताह फिर से बढ़ेगा तापमान
आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह फिर से तापमान बढ़ेगा साथ ही तेज धूप निकलेगी लेकिन बदली व बारिश की संभावना भी बनी रहेगी जिले में अब तक 432 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है जिसमें सबसे अधिक वर्षा कोरबा तहसील में 56.4 दर्ज की गई है वही सबसे कम वर्षा पाली तहसील में 3.2 मिली मीटर दर्ज की गई है।