AAJTAK KI KHABARCGMP LATEST NEWSCHHATTISGARH
एक युवक ट्रक के उपर चढ़ते ही 11 केव्ही करंट प्रवाहित तार की आया चपेट में..

कोरबा : रिसदी चौक में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक ट्रक के उपर चढ़ते ही इलेवन केव्ही करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. उसे आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. घटना दोपहर करीब एक बजे की है.
दरअसल रिसदी चौक में मूलतः जशपुर निवासी दशरथ यादव निवास करता है. वह निहारिका क्षेत्र स्थित एक होटल में मिस्त्री का काम करता है. लॉकडाउन होने के कारण रविवार को दशरथ पत्नी व बच्चों के साथ घर में ही था. इसी दौरान उसका जीजा ट्रक लेकर पहुंचा. वह ट्रक को चौक में खड़ा कर कहीं चला गया. इस बीच अचानक दशरथ ट्रक के उपर जा चढ़ा. वह उपर से गुजरे इलेवन केव्ही करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया.