AAJTAK KI KHABARCG NEWSCGMP LATEST NEWSCHHATTISGARHJANJGIR-CHAMPA NEWS
छत्तीसगढ़: पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी.. कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे.

जांजगीर-चाम्पा : जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, कबाडियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति बाइक क्रमांक UP64AA 5727 में बोरा में कच्ची महुआ शराब ग्राम विकिरदा तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही कर आरोपी विवेक कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी बिर्रा के कब्जे से कुल 20 लीटर महुआ शराब और बाइक जब्त की। आरोपी और अपचारी बालक पर थाना बिर्रा में अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा।