AAJTAK KI KHABARCHHATTISGARHKORBA LATEST NEWSKORBA LOCAL NEWS
कोरबा : खदान में लोडर मालिक को मुंशी ने धूना.

कोरबा : दीपका थानांतर्गत ऊजानगर निवासी हरिकिशन देवांगन दीपका खदान में लोडर चलवाने का काम करता है. 24 अप्रैल की सुबह पांच बजे 18 नंबर कोयला स्टाक के सामने वह लोडिंग का काम करा रहा था.
इसी समय ज्योतिनगर दीपका निवासी कुणाल सिंह आ पहुंचा, जो सुरेंद्र सिंह जो कोयला गाड़ी का मुंशी है. सुरेंद्र सिंह करीब तीन महीने पहले उससे काम कराया था. जिसका पैसा अब तक नहीं दिया गया है. इसी बात को लेकर उनके बीच रंजिश थी.
कुणाल ने रंजिश वश लोडर मालिक की पिटाई कर दी. बीच बचाव करने पहुंचे राजेश एवं सूरज महतो को भी उसने नहीं बख्शा. कुणाल सिंह के खिलाफ पुलिसे ने धारा 294, 506 बी, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.