पीली साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में कंगना रनौत ने ढाया सितम, एयरपोर्ट पर दिखा ये अंदाज

कंगना रानौत बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो इन दिनों अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हर बार उनका ट्वीट चर्चा का विषय बन जाता है। लेकिन इसके साथ ही वो हमेशा अपने लुक्स की वजह से भी फैंस को पसंद आती हैं। फिर वो चाहे उनका एयरपोर्ट लुक हो या फिर किसी इवेंट में। अभी हाल ही में कंगना एयरपोर्ट पर इतने खूबसूरत लुक में पहुंची कि तस्वीरें लेने के लिए होड़ मच गई।
कंगना ने हर बार की तरह इस बार भी एयरपोर्ट पर साड़ी वाला देसी लुक दिखाया। पीले रंग की बांधनी प्रिंट की साड़ी में कंगना रेडी थीं। वहीं इस खूबसूरत साड़ी के साथ पीले रंग का डीप कट बैकलेस ब्लाउज था। जिसमे कंगना अपनी टोंड बैक के साथ ही सेक्सी कमर भी फ्लांट करते दिखीं। वहीं इस देसी लेकिन जबरदस्त ग्लैमरस लुक को मिस रानौत ने हाई बन के साथ पूरा किया था।
जिसकी वजह से उनका बैकलेस ब्लाउज ज्यादा हाईलाइट हो रहा था। वहीं साथ में ब्लैक धूप के चश्मे के साथ रेड लिपस्टिक पीली साड़ी में चार चांद लगा रहे थे। जिसके साथ कंगना ने ब्राउन कलर का पर्स कैरी किया हुआ था। वैसे बता दें कि कंगना एयरपोर्ट लुक के लिए अक्सर साड़ी को चुनती हैं। जिसे आमतौर पर लड़कियां ट्रैवेल के दौरान पहनने से हिचकती हैं।