Aajtak ki khabarCG NEWSCGMP LATEST NEWSChhattisgarhCrime
छत्तीसगढ़ : जीजा के भाई और उसके दोस्तों ने युवती का किया अपहरण.. फिर 18 दिनों तक बंधक बनाकर किया रेप..

अम्बिकापुर : लुण्ड्रा थाना क्षेत्र की युवती का अपहरण कर 18 दिनों तक बंधक बना अनाचार किए जाने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के जीजा के भाई सहित दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि युवती के लापता होने के मामले में पुलिस ने घुम इंसान का मामला दर्ज किया गया था. 25 मार्च को पीड़िता आरोपियों के के कब्जे से मुक्त हो अपने भाई के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा का भाई अपने दोस्त मनोज यादव के साथ मोटरसाकयल से आया था और 5 मार्च को बलपूर्वक अपहरण कर अम्बिकापुर के गोधनपुर में किराये के मकान में बंधक बनाया गया था और उसके जीजा के भाई के द्वारा उसके साथ कई बार अनाचार किया गया.