Chhattisgarh
बीएड, डीएलएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 20 मई से

रायपुर : कोरोनाकाल में पिछले साल बीएड-डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश स्नातक परीक्षा के अंकों के आधार पर दिया गया था। लेकिन इस बार शिक्षा महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए व्यापमं की ओर से आयोजित इंटेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। व्यापमं ने सोमवार की शाम इन परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पहला टाइम-टेबल बीएडडीएलएड परीक्षा का जारी किया गया है। बीएड की परीक्षा 11 जुलाई को होगी। इसमें शामिल होने वाले उम्मीदवार 20 मई से 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में किसी भी तरह की गलती सुधारने के लिए 14 से 18 जून तक का समय दिया गया है।