CG NEWSChhattisgarhKORBA LATEST NEWSKORBA LOCAL NEWS
इकलौते पुत्र की लापता होने कि खबर पिता ने थाने में दर्ज कराई, पुलिस कर रही खोजबीन

कोरबा। पसान थाना के कोरबी चौकी अंतर्गत बनिया गांव का अनिल कुमार रजक 2 माह पहले 3 फरवरी को घर से कमाने के लिए बाहर निकला था । जो 2 माह बाद भी घर नहीं लौटा। कोरोनाकाल में जगह-जगह लोग लॉकडाउन लगाने पर परिजन ने जब उससे संपर्क करने की कोशिश की तो मोबाइल भी बंद मिला । परिजन ने अनिल के लापता होने की सूचना पुलिस चौकी में दी। पिता भागीरथी के मुताबिक अनिल उनका इकलौता पुत्र हैं।