कोरबा – चूहे खाने सोफे में घुसा कोबरा, तेज फुंकार से घर वालों की हालत हुई खराब, किया गया रेस्क्यू…
रिपोर्ट : ओम गभेल

कोरबा : जिले के पथरी पारा में निवास करने वाले परिवार की हालत उस समय खराब हो गयी, जब एक कोबरा सांप उनके घर के सोफे में जा घुसा, हालांकि सांप को किसी ने घुसते हुए नही देखा, पर सांप में जब फुंकार भरी तो उसकी आवाज सुन सभी घरवाले घबरा गए, उन्हें समझते देर नहीं लगी कि कोई सांप सोफे में घुस आया है, उन्होंने बिना देर किये कोरबा जिले के सबसे अधिक सक्रिय स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी से सम्पर्क किया, जितेंद भी बिना देरी किये मौके पर पहुचे औऱ सोफे को फाड़कर सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया,जिसके बाद घर वालो ने राहत महसूस की।
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया कि सांप चूहे खाने सोफे में जा घुसा था, घर वालो की सूचना पर सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया है। लोगो से अपील करते है कि घर की साफ-सफाई रखें और स्वयं को जहरीले जीव जंतु से सुरक्षित रखें, कभी भी इस तरह के जहरीले जीव-जंतु की आहट मिले तो उससे दूरी बना लें और ततकाल जिला प्रशासन अथवा हमारी स्नेक रेस्क्यू टीम से सम्पर्क करें।