एन.टी.पी.सी. ने छब्बीस करोड़ रूपये की प्रदान की सहमति.. दर्री बराज से जवाहर चौक तक सड़क निर्माण का दिया गया था दायित्व.

कोरबा : प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा दिनांक 27.01.2021 को कलेक्टर कोरबा एवं जिले के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ नगर पालिक निगम के सभागार में आयोजित बैठक में कोरबा जिले के विभिन्न मार्गों के सुधार कार्य एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई थी। जिसमें सार्वजनिक उपक्रमों को शहर विकास में अपनी सहभागिता एवं दायित्वों को गंभीरता से लेने हेतु प्रतिष्ठानों से अपील की गयी थी। इस बैठक में एन.टी.पी.सी. कोरबा द्वारा दर्री बराज से जवाहर चौक एन.टी.पी.सी. गेट तक टू-लेन बीटी और सी.सी. सड़क निर्माण का दायित्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा सौंपा गया था। जिसके परिपालन में एन.टी.पी.सी. ने सोमवार को उक्त कार्य हेतु छब्बीस करोड़ पॉच लाख छब्बीस हजार रूपये की सहमति प्रदान करते हुए तदाशय का पत्र कलेक्टर कोरबा के नाम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उनके जन्मदिवस के अवसर पर उनके जिला कार्यालय में वरिष्ठ प्रबंधक (सी.एस.आर.) के द्वारा सौंपा गया।
