चीनी हैकर्स ने किया था एनटीपीसी की बिजली सप्लाई ठप, रिपोर्ट में खुलासा

छत्तीसगढ़/कोरबा : एनटीपीसी कोरबा, सीपत और लारा संयत्र से उत्पादित बिजली पश्चमी ग्रीड के माध्यम से सप्लाई की जाती है. इस पर चीनी हैकर्स के निशाने पर रही है, इसकी वजह से मुंबई सहित अन्य राज्यों की बिजली ठप हो गई थी, लेकिन इन प्लांटों से उत्पादित बिजली दूसरे ग्रीड में सप्लाई शुरू होने से प्लांट सुरक्षित बच गए थे, यह खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है. जिसके के मुताबिक देश की पावर सप्लाई चीन के सायबर हैकर्स के निशाने पर है.
पिछले वर्ष हैकर्स ने एनटीपीसी की पश्चिम ग्रीड की सप्लाई को बाधित कर दिया था, इससे बम्बई की रेल सेवाएं स्टॉक एक्सचेंज साहित्य अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों में चार घंटे से अधिक समय तक गुल रही है, रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स पुनः पावर डिस्पैच को प्रभावित कर सकते है, बताया जाता है की भारत का चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है, परिणाम स्वरुप देश के पावर सेक्टरों पर हैकर्स अपने निशाने में ले सकते है.
