CG NEWSChhattisgarhCrimeJANJGIR-CHAMPA NEWS
अवैध शारब को खपाने के फिराक में थे आरोपी.. पुलिस ने किया गिरफ्तार.. 40 पाव देशी शारब जब्त.
रिपोर्ट : आशीष अग्रवाल

जांजगीर-चाम्पा : जिले में हो रही अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए जांजगीर पुलिस ने जिले भर में मुखबिर तैनात किए थे, जिसमे 25 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि सारागांव निवासी 61 वर्षीय शिवनारायण राठौर और 22 वर्षीय मनोज कुमार कश्यप बम्हनीडीह में अवैध शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की, जिसमे पुलिस ने आरोपियों को बीडीएम स्कूल के बम्हनीडीह रोड नहर पूल के पास अपराध क्रमांक 33/२०२१ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी दी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 40 पाव देशी शराब बरामद की है।