तपोवन-विष्णुगढ़ जल विघुत परियोजना हादसा का मामला इंटक की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में छाया रहा.

कोरबा : एनटीपीसी इंटक फेडरेशन की आज कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में एनटीपीसी की थर्मल पावर प्लांट के अलावा उत्तराखंड के चमोली जिले में एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना में घटित हादसे के बारे में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
तपोवन-विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना में घटित हादसे में 64 मजदूरों की शव मिल चुकी है, इसके अलावा 166 लापता मजदूरों को उत्तराखंड सरकार ने मृत घोषित कर दिया है। मृतक ठेका श्रमिकों और एनटीपीसी कर्मचारी व अधिकारियों की मौत होने पर इंटक नेताओं ने चिंता जताई है। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनो को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग किया है, वही जल विधुत संयत्र के अलावा थर्मल पावर प्लांटों में सुरक्षा नियमो का कड़ाई से पालन किये जाने पर जोर दिया है। इस बैठक में देश के विभिन्न प्रदेशो के एनटीपीसी प्लांटों के इंटक नेता शामिल हुए।