National
बिजौलियाँ : राष्ट्रीय कवि दाधीच के निधन पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन.

बिजौलियाँ (जगदीश सोनी)। राष्ट्रीय कवि नरेंद्र दाधीच के निधन पर एलुमनी फेडरेशन बिजौलियाँ द्वारा श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। दाधीच के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। दाधीच के निधन का समाचार सुनकर कस्बे में शोक की लहर फैल गईl बिजौलियाँ वासियों से दाधीच के आत्मीय रिश्ते थे।उनके जीवन के अधिकतम वर्ष कस्बे में ही व्यतीत हुएl दाधीच एलुमिनी फेडरेशन के मार्ग दर्शक मंडल से भी जुड़े हुए थेl फेडरेशन द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ललित चावला, मुकेश प्रजापति, एकलिंग कोली, पूर्व प.स. सदस्य कमलेश कोली, पुरुषोत्तम महावर,भाजपा नेता इमरान हुसैन,राहुल यादव, घनश्याम सिंह कानावत, गोपाल सिंह राव व शैलेश चित्तोड़ा मौजूद रहे l