National
दिल्ली हिंसा में 200 उपद्रवी हिरासत में.. योगेंद्र यादव सहित अन्य किसान नेताओं पर दर्ज हुए एफआईआर.

नई दिल्ली : पुलिस ने दिल्ली हिंसा मामले में उपद्रव करने वाले 200 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, इनके खिलाफ धारा 395, 397, 120 बी के तहत कार्यवाही की जा रही है, वही किसान नेता स्वदेश के प्रमुख योगेंद्र यादव सहित अन्य किसान नेताओं के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया की गणतंत्र दिवस पर परेड शर्तो के आधार पर अनुमति दी गई थी, लेकिन उपद्रवी ने इन शर्तो का उलंघन करते हुए दिल्ली में तोड़फोड़ लूट और सर्वाजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इस मामले को पुलिस ने 22 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। अभी तक 200 उपद्रवी को हिरासत में लिया गया है, वही दूसरी ओर कल के हिंसा में 300 पुलिस कर्मी घायल हुए है। पुलिस सूत्रों ने बताया की लाल किला में धार्मिक झंडा लगाने मामले की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।