एसईसीएल के सीएमडी ने भू-विस्थापितों के विरोध के बीच सराईपाली खदान का किया शुभारंभ.

कोरबा : एसईसीएल सराईपाली ओपन कास्ट कोयला खदान का सीएमडी एपी पंडा ने भू-विस्थापितों के विरोध के बीच उद्घाटन किया, इसके साथ ही सराईपाली कोयला खदान से कोयला उत्पादन शुरू हो गई है। गणतंत्र दिवस पर एसईसीएल कोरबा एरिया की दूसरी ओपन कास्ट खदान सराईपाली को प्रारंभ किया गया है।
एसईसीएल के सीएमडी एपी पंडा ने खदान का शुभारंभ किया, इस दौरान खदान से कोयला उत्पादन शुरू की गई है. इससे चालू वित्तीय वर्ष में एसईसीएल को अतिरिक्त कोयला की प्राप्ति होगी। सराईपाली ओपन कास्ट खादान शुभारंभ के अवसर पर सीएमडी के अलावा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कोयला खदान प्रारंभ किए जाने का ग्राम बुड़बुड़ और राहाडीह के प्रभावित भू-विस्थापितों ने विरोध भी किया। भू-विस्थापितों का कहना था कि सभी पात्र भू-विस्थापिओ को नौकरी नही दी गई हैं। सराईपाली खदान से कोयला उत्पादन शुरू करना अनुचित है। भू-विस्थापितों का कहना था कि 321 भू-विस्थापितों को रोजगार के लिए पात्र घोषित किया जा चूका है, इनमे से 219 को ही नौकरी उपलब्ध कराए जा चुकी है, इसके अलावा भू-विस्थापितों को पुनर्वास की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। एसईसीएल सूत्रों ने बताया है कि सराईपाली कोयला खदान से सालाना 14 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस खदान से 2009 से कोयला उत्पादन होना था लेकिन भू-विस्थपितों के विरोध के कारण कोयला उत्पादन में 11 वर्ष की देरी हुई है।