पुराने विवाद को लेकर साले ने बीच रास्ते में रुकवाया बाइक.. दोस्तों के साथ मिलकर जीजा का किया अपहरण.. थाने में रिपोर्ट दर्ज.
रिपोर्ट : आशीष अग्रवाल

जांजगीर-चांपा : पुरानी रंजिश को लेकर एक मामला जांजगीर थाने में दर्ज किया गया है। दरअसल सोमवार 25 जनवरी को ग्राम किरकिदा थाना सारागांव निवासी 70 वर्षीय बिदुर बरेठ ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका सबसे छोटा पुत्र केदारनाथ बरेठ का अपहरण हो गया है, जिसका अपहरण कोई और नहीं उसके बेटे का साला आशुतोष बरेठ किया है।
पिता ने बताया कि करीब 8 साल पहले उसके सबसे छोटे बेटे की शादी ग्राम पचोरी थाना सारागांव निवासी भारती बरेठ से हुई थी। साल 2016 में मामूली विवाद को लेकर दोनों अलग होकर जीवन यापन कर रहे थे, जिसका जांजगीर न्यायालय में भरण पोषण का केस भी चल रहा है। लड़के के पिता ने बताया की उसका पुत्र 25 जनवरी को अपने गांव कोतवाली थाना बिर्रा आया हुआ था, जब थाना से रवाना हुआ तो कुछ ही दूर रास्ते में एक फल दूकान के पास उसका साला 19 वर्षीय आशुतोष बरेठ बाइक रोकवाकर चाभी निकाल लिया, तभी पीछे से एक कार में आशुतोष के दोस्त आ गए और केदारनाथ बरेठ का अपहरण कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पातासाजी शुरू की, जिसमे पुलिस ने धारा क्रमांक 11-2021 धारा 361, 345, 323, 147 के तहत मामला दर्ज आरोपी 19 वर्षीय आशुतोष बरेठ, पत्नी भारती बरेठ उम्र 30 वर्ष, 24 वर्षीय आलोक यादव को रामपुर चौकी, निहारिका अंतर्गत 26 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।