कोरबा : बिजली कीमत बढ़ाने के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने 21 दिनों की मोहलत.

कोरबा : छत्तीसगढ़ विघुत कंपनी ने राज्य में बिजली की कीमत बढ़ाने की याचिका विघुत नियामक आयोग में दायर किया है। इस याचिका पर दावा और आपत्ति की मोहलत 21 दिनों की मिली है।
देश में सबसे कम बिजली कीमत छत्तीसगढ़ में है, लेकिन विघुत कंपनी बिजली की कीमत बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ विघुत नियामक आयोग में 9 जनवरी 2021 को याचिका दायर किया है। लोगो को दावा व आपत्ति की मोहलत 21 दिनों की दी गई है। विघुत कंपनी के सूत्रों ने बताया है कि हसदेव ताप विघुत संयत्र का वार्षिक स्तर प्रभार 563.46 डीसीपीएम 469.73 केडब्ल्यूटीपीपी 652.44 मड़वा 1581.81 बांगो 28.70 स्थिर प्रभार है, इसके बावजूद विघुत कंपनी को बिजली की लागत अधिक जबकि उपभोक्ताओं को बिजली उत्पादन लागत से कम राजस्व में उपलब्ध कराई जा रही है, इससे विघुत कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। बताया जाता है पिछले वर्ष विघुत कंपनी ने बिजली की कीमत बढ़ाने के संबध में आयोग में याचिका दायर नहीं किया था, इसकी वजह से छत्तीसगढ़ में बिजली की कीमत में वृद्धि नहीं हुई थी, लेकिन नये वित्तीय वर्ष से बिजली कीमत बढ़ने की संभावना है।