बाल्को नगर परिसर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित, कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को घोषणा पत्र सौंप, दी बधाई

छत्तीसगढ़ INN24 न्यूज कोरबा : जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में बालकों थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा नशा मुक्त अभियान की मंशा के मद्देनजर बालको नगर परिसर में एक विशेष अभियान के तहत जागरूक लोगों एवं समाजसेवी संगठनों के सहयोग से तंबाकू मुक्त नगर की कल्पना कर उसके क्रियान्वयन के दिशा में कार्य करते हुए मुहिम छेड़ी गई थी जिसके बाद बाल्को नगर के सभी समाज सेवी संगठनों ने इस कल्पना को समाज हित में बताते हुए इसकी प्रशंसा करते हुए बढ़-चढ़कर आगे आए परिणाम स्वरूप आज बालको नगर परिसर तंबाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में जिले में अलग अपनी पहचान बनाई है।
इस कार्य की प्रशंसा कोरबा कलेक्टर किरण कौशल पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बोर्डे ने भी की है इस अनुकरणीय कार्य के लिए आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने घोषणापत्र थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को सौप कार्य के लिए बधाई दी।
घोषणा पत्र में 26 जनवरी 2021 से थाना बाल्को को नगर कार्यालय मानव के आधार पर तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया है और बाल्को नगर में तंबाकू के उपयोग को वर्जित बताते हुए अवमानना करने वालों पर कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 के के तहत कार्रवाई उल्लेखित है तम्बाखू मुक्त क्षेत्र की इस परिकल्पना को पंख लगाने में कोरबा पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर कोरबा डीएसपी रामगोपाल करियारे सीएसपी राहुल देव शर्मा के साथ-साथ बाल्को पुलिस का विशेष योगदान रहा।