कोरबा ब्रेकिंग : लिफ्ट देने के बहाने किशोरी का किया अपहरण.. फिर सुनसान जगह ले जाकर किया रेप.. पुलिस ने 36 घंटे के भीतर पीड़िता को छुड़ाया आरोपी के चंगुल से.
रिपोर्ट : आर एन रजक

कोरबा : पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपहरण के 36 घण्टे के भीतर किशोरी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने में कामयाबी पायी है।
पाली थाना अंतर्गत चैतमा में हुए अपहरण का गांठ को खोलने में पाली पुलिस कामयाबी मिली है। आपको बता दे कि एक व्यक्ति ने 19 जनवरी को पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी पास के ही एक गांव में अपने सहेली से मिलने गई हुई थी तभी रास्ते में तालाब के पास सुखदास महंत नामक एक व्यक्ति ने बाजार छोड़ देता हु कहकर उसका अपहरण कर लिया। पिता की शिकायत के आधार पर पाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 22/2021 धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को 36 घंटे के भीतर ही चैतमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में आरोपी ने अपहरण और रेप का जुर्म स्वीकार किया है।