सीआरपीएफ के शहीद जवान के परिवार से मिले राजेश्री महन्त, सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के निवास पर जाकर की मुलाकात

जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर ने अपने व्यस्ततम धुआंधार दौरे के बीच जिला बालोद एवं राजनांदगांव के अपने निर्धारित कार्यक्रम कलेक्टोरेट में पशु क्रूरता निवारण समिति के बैठक के साथ ही साथ क्षेत्र में निवासरत शहीद परिवार से भी मुलाकात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री डॉक्टर महन्त जी महाराज 22 जनवरी सन 2021 को अपने निर्धारित जिला बालोद एवं राजनांदगांव के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने बस्तर के सुकमा क्षेत्र में सीआरपीएफ के जवान दिवंगत शहीद मुकेश शोरी के परिवार से भी मुलाकात की उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात उन्होंने शहीद के परिवार जनों से दुख की बेला में छत्तीसगढ़ शासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया एवं कहीं भी किसी भी परिस्थिति में प्रशासनिक कार्यों में बाधा या परेशानी आने पर उन्हें सहयोग कर निश्चिंत रहने को आश्वस्त किया और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में कार्यरत प्रत्येक जवान के परिवार के साथ छत्तीसगढ़ शासन पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ा है उन्हें जब भी जिस तरह के भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी उपलब्ध कराया जाएगा, स्वर्गीय मुकेश शोरी के आकस्मिक निधन पर उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
राजेश्री महन्त जी महाराज ने अपने इस प्रवास के दौरान ग्राम मलपुरी में जय मां बाई देवता सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया, साथ ही साथ वे ग्राम मोखला के प्रतिष्ठित नागरिक एवं गौठान समिति के अध्यक्ष तुकज राम साहू के निवास पर भी गए एवं सौजन्य भेंट मुलाकात की इन कार्यक्रमों में विशेष करके जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चंद्राकर, युवा कांग्रेस के नेता प्रणव दास वैष्णव, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष योगेंद्र दास वैष्णव, श्रीमती एकता चंद्राकर, गिरधर निषाद, श्री राधेश्याम साहू, राम नारायण निषाद, लखनलाल साहू, नीलकंठ साहू, चिंतामणि साहू, मेघनाथ साहू ,एकनाथ साहू, हेमंत साहू, श्रीमती पुनीत मंडावी, कौशल साहू, कुलेश्वर साहू ,श्रीमती कलिंदरी साहू, श्रीमती संगीता साहू, संजय शोरी, महेंद्र शोरी, श्रीमती रोशनी वैष्णव, कोमल सिंह शोरी, भागवत दास वैष्णव, चुम्मन निषाद सहित अनेक गणमान्य जन तथा राजेश श्री महन्त जी महाराज के साथ श्री राम तीरथ दास जी, राज्य गौ सेवा आयोग के अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण उपस्थित थे।