शादी करके रानी बनाकर रखने का किया वादा.. फिर युवती का रेप कर विवाह से किया इंकार.. उसके बाद..

रायगढ़। सारंगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवती से शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर सारंगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी अनुसार आज थाना सारंगढ़ में युवती द्वारा ग्राम छर्रा के उमेश लक्ष्मे पिता समारू लक्ष्मे निवासी के विरूद्ध जबरन शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है । युवती ने बताया कि एक साल पहले उमेश लक्ष्मे निवासी छर्रा इसके घर शादी का रिश्ता लेकर आया था । उमेश के परिवार वाले शादी एक साल बाद करने की बात कहे, उसके बाद दोनों में बातचीत होता रहता था । पिछले दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह में उमेश इसके घर आकर रूका था, इस दौरान उमेश शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद उमेश युवती से शादी करने में आनाकानी करने लगा , जिससे युवती द्वारा थाना सारंगढ़ में उमेश लक्ष्मे के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है ।