CG NEWSChhattisgarhCrimeKORBA LATEST NEWSKORBA LOCAL NEWS
कोरबा ब्रेकिंग : सुने मकान से डेढ़ लाख रूपये का सामान अज्ञात चोरो ने किया पार.. पुलिस अपराधियों की कर रही तलाश.

कोरबा : अज्ञात चोरो ने सुने मकान का दरवाजा तोड़कर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रूपये का सोना,चांदी आभूषण व बर्तन चोरी कर फरार हो गये है। इस मामले की रिपोर्ट मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
मानिकपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत स्थित गायत्री नगर निवासी कार्तिक कुंभकार सपरिवार पिछले दिनों ग्राम करौंदा गये थे, इस दौरान घर पर कोई नही था। दरवाजे पर ताला लगाकर सपरिवार गांव चले गये थे, वे आज अपने गांव करौंदा से वापस गायत्री नगर स्थित अपने घर पर पहुंचे, तो घर का दरवाजा टुटा हुआ था और घर के भीतर अलमारी में रखे सोना,चांदी का आभूषण व बर्तन गायब थे। कार्तिक कुंभकार की पत्नी पूर्णिमा ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरो ने डेढ़ लाख रूपये का सामान चोरी कर फरार हो गये है, इस मामले की रोपोर्ट पर मानिकपुर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।