ChhattisgarhCrimeJANJGIR-CHAMPA NEWS
जिले में हो रही थी अवैध शराब की बिक्री.. पुलिस ने की छापामार कार्यवाही.. जब्त किए 10 लीटर शराब.
रिपोर्ट : रौनक सराफ

जांजगीर-चांपा : जिले की पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के मार्गदर्शन में डभरा क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर अवैध शराब के बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, इसी तत्वाधान में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम झनकपुर में दुलेश्वरी जायसवाल नामक महिला से अवैध शराब की खरीदी-बिक्री का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर झनकपुर में तुरंत कार्यवाही की। कार्यवाही में 46 वर्षीय दुलेश्वरी जायसवाल के पास से 10 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 बी के तहत मामला दर्ज कर के गिरफ्त्तार किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।