ChhattisgarhCrimeJANJGIR-CHAMPA NEWS
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने मारा रेड.. कार्यवाही में जब्त किए 12 लीटर अवैध शराब.

जांजगीर-चांपा : जिले में हो रही अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के मागर्दर्शन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 2 निवासी फिरूराम यादव गांव में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है, जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी के घर ग्राम लखाली में जाकर रेड मारा। कार्यवाही में आरोपी को बुधवार की रत 7 बजे ही धारा क्रमांक 13/2021 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 10 लीटर जेरिकन शराब और 2 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।