कोरबा से ट्रेनों को शुरू करने की मांग.. प्रदेश के राजस्व मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र.

कोरबा : प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर बंद पड़ी यात्री ट्रेनों को शुरू करने का मांग किया है। कोरोना के कारण फरवरी 2020 से कोरबा से रवाना किये जाने वाले वाले कई ट्रेने अबतक बंद है, जबकि दूसरे जिलों में यात्री ट्रेनों को शुरू किया जा चूका है।
कोरोना वैक्सीन प्रक्रिया शुरू हो गई है लिहाजा कोरबा से बंद पड़ी सब ट्रेनों को राजस्व मंत्री ने रेल मंत्री से शुरू किये जाने का मांग किया है। श्री अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि कोरबा जिले में सार्वजनिक व निजी उद्योग संचालित है, इन संस्थाओ में देश भर के लोग कार्य करते है। कोरबा से ट्रेन बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। श्री अग्रवाल ने मंत्री को बताया कि कोरबा से कोयला लदान को प्राथमिकता दी जा रही है, इसकी वजह से ट्रेनों को बंद रखा गया है। श्री अग्रवाल ने मंत्री को बताया कि तीन साल पहले कोरबा विकास समिति जिसमे मै भी शामिल था, रेल मंत्री ने कोरबा से रायपुर ट्रेन की सौगात दी थी. लेकिन कोरोना काल का हवाला देकर इस ट्रेन को भी बंद कर दिया गया है, इससे कोरबा से रायपुर आने जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध नही है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने रेल मंत्री से शीघ्र ही ट्रेनों को शुरू किए जाने का मांग किया है।