कोरबा : राजस्व मंत्री ने किया नवीन केंद्रीय विद्यालय उद्घाटन.. ‘राज्य के शिक्षा स्तर में हो रहा सुधार’- राजस्व मंत्री.
रिपोर्ट : भागवत दीवान

कोरबा : प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोला जा रहा है, इसका बेहतर प्रतिफल मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कटघोरा और पाली में भी आने वाले वर्षो में केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा।
मंत्री ने आज गोपालपुर के निकट स्थित ग्राम चोरभट्टी में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किया, इस अवसर पर मंत्री ने अपने मुख्य आतिथिया में कहा कि चोरभट्टी में केंद्रीय विद्यालय खुलने से पश्चिम क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा, इसी तरह का विद्यालय आने वाले वर्षो में कटघोरा और पाली में भी खुल सकता है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर राजकिशोर प्रसाद, कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरोषत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधानसभा के विधायक मोहित केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।