
अमरावती : अमरावती -मुंबई एक्सप्रेस 25 जनवरी से नियमित पटरी पर दौड़ने वाली है तकरीबन 10 माह बाद यात्रियों को अमरावती से सीधे मुंबई जाने का मौका मिलेगा साथ ही यात्रियों की आरक्षण के लिए भागदौड़ भी रुकेगी।
बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते समय में यात्रि ट्रेनें भी बंद कर दी गई थी वही अनलॉक के बाद केवल स्पेशल ट्रेनों को ही रेल विभाग की ओर से चलाया जा रहा था। इन स्पेशल ट्रेनों को पकड़ने के लिए अमरावती शहर से बडनेरा स्टेशन पर जाना पड़ रहा था। अमरावती से मुंबई अंबा एक्सप्रेस बडनेरा से यात्रियों का यात्रियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए अमरावती सांसद नवनीत राणा केंद्रीय रेल मंत्री, पीयूष गोयल से बात की। अमरावती भुसावल मंडल प्रबंधक विवेक गुप्ता के सामने अमरावती सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्व में युवा स्वाभिमान के जिलाअध्यक्ष जीतू दुधाने, डी आर यु सी सी, सदस्य नितिन बोरेकर, अयूब खान, विलास, वाडेकर, प्रवीण सवाले, अजय जयसवाल, अल्ताफ खान ने मुद्दे को उठाया था।