कोरबा के बाद त्रिपुरा रायफल्स फोर्स के जवान धनबाद में होंगे तैनात.. सीएमडी ने लिखा पत्र.

कोरबा : एसईसीएल की विभिन्न कोयला खदानों में तैनात किये गए त्रिपुरा स्टेट रायफल्स फोर्स को झारखंड की कोयला कंपनी बीसीसीएल में भी तैनात की जायेगी इस संबंध में बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने त्रिपुरा के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर फ़ोर्स तैनात किये जाने की आग्रह किया है। फ़ोर्स की टीम कोरबा के बाद धनबाद के कोयला खदानों में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
एसईसीएल में प्रतिवर्ष 20 करोड़ रूपये से भी अधिक समानो की चोरी होती है जिसे रोकने के लिए एसईसीएल ने त्रिपुरा स्टेट रायफल्स फोर्स के 1007 जवानो को तैनात कर रही है। ज्यादातर जवान कुसमुंडा कोरबा सहित अन्य कोयला खदानों में तैनात किये जा रहे है, इस फोर्स के जवानो के बेहतर सुरक्षा कार्य को देखते हुए देश की सर्वाधिक कोयला तस्करी होने वाली बीसीसीएल झारखंड के खदानों में भी फोर्स को तैनात किया जाएगा। कोल इण्डिया के पहल पर एसईसीएल के बाद बीसीसीएल में फ़ोर्स को सुरक्षा जिम्मेदारी दी जायेगी इस सम्बन्ध में बीसीसीएल के सीएमडी ने त्रिपुरा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है, इस पत्र के बाद फ़ोर्स की टीम दौरा कर रिपोर्ट तैयार करेगी, इसके बाद कोयला कंपनी के साथ फ़ोर्स का एमओयू होगा।