ChhattisgarhKORBA LATEST NEWSKORBA LOCAL NEWS
दस दिवसीय मत्स्य प्रशिक्षण शिविर संपन्न.. मछुआरा समितियों को बांटे गए आवश्यक सामग्री.. पढ़े पूरी खबर.

छत्तीसगढ़ INN 24 न्यूज़ जांजगीर चांपा : जिले के ग्राम बस्ती बाराद्वार में मछुवारा समिति के 10 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन समारोह व जाल वितरण का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शारदा जितेन्द्र चौहान सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत सक्ति, मछुआरा समिति बस्ती बाराद्वार, कुरदा, बेलहड़ीह और उपस्थिति में मतस्य निरीक्षक , जनपद सदस्य अनिल सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे इस प्रशिक्षण मत्स्य पालन को लेकर भी लोगों को जानकारियां दी गई एवं मत्स्य पालन से संबंधित उपकरण भी बांटे गए।