यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है कैरीमिनाटी का न्यू सॉन्ग वरदान, खुद की जिंदगी पर बना डाला रैप

कैरीमिनाटी आज यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर राज कर रहे हैं. हाल ही में उनका नया गाना रिलीज़ हुआ है और रिलीज़ होते ही गाने ने धूम मचा दी है. आलम ये है कि पिछले 24 घंटों में ही कैरीमिनाटी के इस गाने को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. खास बात ये है कि ये गाना पूरी तरह से कैरीमिनाटी यानि कि अजय नागर की जिंदगी पर आधारित है. बचपन से लेकर आज तक उनके साथ जो हुआ, कैसा उनका सफर रहा इसी पर बेस्ड ये गाना तैयार किया गया है.
17 जनवरी को ये गाना यूट्यूब पर अपलोड हुआ. और कैरीमिनाटी की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अब तक 1 करोड़ 31 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. कैरीमिनाटी को बचपने से पढ़ना लिखना पसंद नहीं था बल्कि उनका मन तो कहीं ओर लगता था. इस पूरी जर्नी को उनके गाने में बेहतरीन और अनूठे अंदाज़ में दिखाया गया है. गाने का टाइटल है वरदान.