Entertainment
‘बिग बॉस 14’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ का निधन, शो के सेट से ठीक बाहर हुआ एक्सिडेंट

मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के सेट से बुरी खबर सामने आ रही है. खबर है कि ‘बिग बॉस 14’ की टैलेंट मैनेटर पिस्ता धाकड़ का एक एक्सीडेंट में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि पिस्ता धाकड़ का एक्सिडेंट शो के सेट से ठीक बाहर हुआ है. उन्हें इस दौरान काफी गंभीर चोटें आई और ज्यादा खूब बहने के कारण उनका निधन हो गया. पिस्ता धाकड़ की खबर के बाद पूरे टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. टीवी सितारे इस खबर से काफी हैरान हैं और सोशल मीडिया के जरिए दुख जता रहे हैं.