CG NEWSCGMP LATEST NEWSChhattisgarh
माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई.. पांच ट्रेलर को किया जब्त.
रिपोर्ट : सत्यजीत घोष

रायगढ़ । जिले से लगे हुए सारंगढ़ क्षेत्र अंतर्गत टिमरलगा बैरियर के पास माइनिंग विभाग ने पांच ट्रेलर को जब्त किया हैं जिसमें कोयला लोड था।
मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग ने कोयला लोड गाड़ियों के कागजात को चेक किया तो उनके कागजात में अनिमियतता पायी गयी जिसके कारण उन गाड़ियों को जब्त कर बेरियर में खड़ा करा दिया है और आगे की जांच जारी है ।