National
बिजौलियाँ : मन्दिर की भूमि पर हो रहे अवैध खनन को रुकवाने की मांग.. खनन माफिया ग्रामीणों को दे रहे धमकियां.

बिजौलियाँ (जगदीश सोनी)। खनन माफिया अवैध खनन करते-करते मंदिरों की जमीन तक पहुंच गए लेकिन जिम्मेदार महकमों के हाथ कार्रवाई के नाम पर खनन माफियाओं की गिरेबान तक पहुंचने में हमेशा की तरह कतराते नजर आ रहे हैं। आए दिन क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जाने और मीडिया में लगातार खबरें आने के बावजूद जिम्मेदार महकमों के हाकिम खामोश हैं। गुरुवार को भी आंटी-चंपापुर के ग्रामीणों ने तहसीलदार लालाराम यादव और सहायक खनि अभियंता पुष्पेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर बालाजी मंदिर की जमीन पर हो रहे अवैध खनन को रुकवाने और कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि आंटी-चंपापुर में बालाजी मंदिर का हाट चौक जो मंदिर ट्रस्ट की भूमि है, उसमें प्रभावशाली लोगों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन कर्ताओं को कई बार समझाया गया लेकिन अवैध खनन से बाज आना तो दूर खनन माफिया द्वारा ग्रामीणों को धमकाया और जा रहा हैं।ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खननकर्ताओं द्वारा मंदिर की चारदीवारी से बाहर पचास- पचास फीट की जगह पर अवैध खनन कर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की चपत लगाई जा चुकी है। उक्त जमीन सार्वजनिक है और इस अवैध खनन को लेकर ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है। वर्तमान में भी वहां मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी है।