ChhattisgarhCrimeJANJGIR-CHAMPA NEWS
जुआ खेल रहे जुआरियो को पुलिस ने धर-दबोचा.. कार्यवाही में 52 पत्ता सहित 21 हजार रुपये जब्त.

जांजगीर-चांपा : जिले में हो रहे जुआ खेल के ऊपर चांपा पुलिस लगातार कार्यवाही कर जुवाडियो से मोटी रकम जब्त कर रही है, बावजूद इसके जिले में जुआ खेलना कम नहीं हो रहा है।
बुधवार को अपने मुखबिर के जरिए चांपा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खोखरी आम रोड के किनारे 52 पत्ती जुआ खेला जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर बड़े ही शातिर तरीके से रेड मारा। कार्यवाही में पुलिस ने 52 पत्ता सहित कुल 21 हजार सात सौ बीस रुपये जब्त किए. वही पुलिस ने 13 आरोपियों को अपराध क्रमांक 31/21, 34/21, 35/21 धारा 13 जुआ एक्ट व प्रतिबंधातमक कार्यवाही अपराध क्रमांक 03 -07/2021 धारा 151, 116, 107(03) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया और न्यायलय तहसीलदार शिवरीनारायण के समक्ष भेजा है।